जानसठ में श्री प्राचीन रामलीला महोत्सव | 125वां रामलीला मंचन

Admin
By -
1
जानसठ में श्री प्राचीन रामलीला महोत्सव | 125वां रामलीला मंचन

जानसठ में श्री प्राचीन रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन

जानसठ, 11 सितम्बर: श्री प्राचीन रामलीला मोहल्ला मिश्रा न जानसठ समिति के तत्वधान में 15 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रामलीला मंचन का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष यह आयोजन 125वां महोत्सव होगा।

पत्रिका का विमोचन

आज देवी मंदिर परिसर में रामलीला मंचन की लीलाओं की पत्रिका का प्रथम पूज्य निमंत्रण भगवान श्रीरामचंद्र जी तथा सभी देवी-देवताओं के चरणों में समर्पित किया गया।

स्थानीय कलाकारों द्वारा मंचन

रामलीला मंचन का आयोजन स्थानीय कलाकारों के द्वारा किया जाएगा, जो परंपरा और संस्कृति को जीवंत बनाएगा।

पत्रिका विमोचन के अवसर पर मौजूद पदाधिकारी

इस अवसर पर प्राचीन रामलीला अध्यक्ष निशांत कांबोज, ठाकुर प्रदीप राणा, राजू शर्मा, सुमित सैनी, श्यामबाबू सैनी, अनिल स्मृति, राजपाल जी, अनिल कुमार और आशीष भारद्वाज मौजूद रहे।

जय श्री राम 🚩

Tags:

Post a Comment

1 Comments

Post a Comment
3/related/default