🥇 राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों की धाक
🏆 खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक – जिलाधिकारी ने किया सम्मान
मुजफ्फरनगर, 3 सितंबर 2025। चेन्नई (तमिलनाडु) में 27 से 31 अगस्त तक आयोजित वाको इंडिया किकबॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जनपद मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल पर कब्जा जमाया। लौटने पर खिलाड़ियों का जनपद में भव्य स्वागत किया गया।
✨ खिलाड़ियों की उपलब्धियां
- सात्विक मलिक – स्वर्ण पदक (22 किग्रा भार वर्ग)
- प्रियांशु – रजत पदक (69 किग्रा भार वर्ग)
- हर्षित भट्ट – कांस्य पदक (26 किग्रा भार वर्ग)
- पिंकी (सीनियर वर्ग) – कांस्य पदक (छत्तीसगढ़)
- चौधरी शिवराज व चौधरी पुष्पराज – पाँचवाँ स्थान
- आन्हा शोएब, मानवी, तेजस, अवन्य – सराहनीय प्रदर्शन
🌸 जिलाधिकारी ने किया स्वागत
जनपद में लौटने पर जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा ने खिलाड़ियों तथा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के चीफ व कोच मनोज कुमार को माला पहनाकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों का स्वागत डीएम कार्यालय व एसोसिएशन की ओर से किया गया। इस मौके पर पूरे जिले में खुशी का माहौल रहा।
🌍 राष्ट्रीय से एशियाई स्तर की ओर
कोच मनोज कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 2000 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें उत्तर प्रदेश से 96 खिलाड़ी शामिल हुए। मेडल जीतने वाले खिलाड़ी अब एशियाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
🙏 आभार
खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच मनोज कुमार, पिंकी, राखी सूर्यदेव व श्री सूर्य देव इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ़ स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन, सैनिक विहार, ए टू ज रोड, मुजफ्फरनगर को दिया।




Congratulations 🎉
ReplyDelete