साइबर ठगी से 70 हजार की चपत, सदमे में मां की मौत

Admin
By -
0


मुज़फ्फरनगर: साइबर ठगी से सदमे में मां की मौत, खाते से 70 हजार उड़ाए | Onetesters.com

साइबर ठगो की करतूत, सदमे में मां की मौत, खाते से 70 हजार उड़ाए

मुज़फ्फरनगर (बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र): साइबर ठगों ने एक परिवार को ऐसा झटका दिया कि पीड़ित युवक की मां सदमे में चल बसी।

जानकारी के अनुसार, ठगों ने युवक को कॉल कर उसके बैंक खाते से पहले 20,000 रुपये और फिर दूसरे खाते से 50,000 रुपये निकाल लिए। जब युवक ने घर पर इसकी जानकारी दी तो सदमे में उसकी मां की मौत हो गई।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने हर थाने में साइबर सेल बनाई है, फिर भी ठग नए-नए तरीके निकालकर लोगों को शिकार बना रहे हैं। अनुमान के मुताबिक प्रदेश में रोजाना 6,000 से अधिक साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज होती हैं।

यह घटना लोगों के लिए चेतावनी है कि अजनबी कॉल, लिंक और ओटीपी साझा करने से बचें।

साइबर ठगों से कैसे बचें?

  • कभी भी अपना OTP, पासवर्ड या PIN किसी के साथ साझा न करें।
  • अजनबी नंबर से आए लिंक पर क्लिक न करें।
  • ऑनलाइन पेमेंट करते समय केवल आधिकारिक ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करें।
  • बैंक या सरकारी विभाग कभी फोन पर आपकी निजी जानकारी नहीं मांगते।
  • अगर कोई संदिग्ध कॉल आए तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी साइबर सेल में शिकायत करें।

सोर्स: स्थानीय संवाददाता

Tags: मुज़फ्फरनगर न्यूज़, साइबर ठगी, Uttar Pradesh News, ब्रेकिंग न्यूज़, साइबर ठगी से बचाव

Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default