राज्यपाल व सीएम योगी ने काशी में किया प्रधानमंत्री का स्वागत
वाराणसी, 11 सितम्बर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपनी काशी पहुंचे। वे यहां मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए आए हैं।
भव्य स्वागत
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन पहुंचे और फिर ताज होटल की ओर रवाना हुए। रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं और काशीवासियों ने शंखनाद, हर-हर महादेव उद्घोष और पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।
जीएसटी सुधार का आभार
जीएसटी में सुधार के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता 'जीएसटी और धन्यवाद' लिखी तख्तियां लेकर खड़े थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रधानमंत्री के स्वागत मार्ग को सजाया गया था। कई स्थानों पर लोकनृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कचहरी और अंबेडकर चौराहे पर भी कार्यक्रमों से पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री का आगमन
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार को ही काशी पहुंच गए थे। गुरुवार की शाम वे गंगा आरती देखेंगे और 12 सितम्बर की सुबह बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। इसके बाद वे अयोध्या जाएंगे।
सीएम योगी का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक्स' पर लिखा — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अध्यात्म व आधुनिकता के संगम उनकी 'नई काशी' में हार्दिक स्वागत व अभिनंदन।
