UP में नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ महंगा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजली कनेक्शन लेना अब महंगा हो गया है। IAS पंकज कुमार (MD UPPCL) ने घोषणा की है कि नया कनेक्शन लेने पर अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर अनिवार्य होगा।
प्रीपेड मीटर 6 गुना महंगे
मौजूदा समय में सिंगल फेस मीटर के लिए 872 रुपये लिए जाते थे। लेकिन अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने पर 6016 रुपये तक देने होंगे। यह पुराने मीटर की तुलना में करीब 6 गुना अधिक है।
पुराने मीटर भी होंगे बदले
नई व्यवस्था के तहत केवल नया कनेक्शन ही नहीं बल्कि पुराने मीटर बदलते समय भी विद्युत विभाग के कर्मचारी प्रीपेड मीटर ही लगाएंगे।
यह खबर Onetesters.com द्वारा प्रकाशित की गई है।

Good
ReplyDelete