गांव में 14 ट्यूबवेल से विद्युत उपकरण चोरी, पुलिस जांच जारी

Admin
By -
0
खरड़ गांव में 14 ट्यूबवेल से विद्युत उपकरण चोरी, पुलिस जांच जारी

खरड़ गांव में 14 ट्यूबवेल से विद्युत उपकरण चोरी, पुलिस जांच जारी

मुजफ्फरनगर खरड़ गांव ट्यूबवेल चोरी

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की फुगाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव खरड़ में बीते दिनों किसानों की 14 ट्यूबवेल से विद्युत उपकरण चोरी का मामला सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने शक के आधार पर गांव व आसपास के पांच से छह व्यक्तियों को उठाकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, गांव और नज़दीकी क्षेत्रों के कुछ दलालों पर आरोप है कि वे फुगाना थाना में दबाव बनाकर आरोपियों को छुड़वाने का प्रयास कर रहे हैं।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने स्पष्ट कहा है कि जांच निष्पक्ष होगी — "निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और न ही उसे जेल भेजा जाएगा। लेकिन दोषी पाए जाने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।"

पुलिस जांच जारी

पुलिस लगातार गांव और आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार होने वाली चोरी से किसान काफी परेशान हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

स्थानीय प्रतिक्रिया

गांव वालों ने बताया कि ट्यूबवेल किसानों की जीविका का अहम साधन हैं, और विद्युत उपकरणों की चोरी से उनकी खेती प्रभावित हो रही है।

Tags: #मुजफ्फरनगर #खरड़गांव #ट्यूबवेलचोरी #विद्युतचोरी #फुगानाथाना

Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default