अमित कुमार गौतम के खिलाफ निवेशकों ने कार्यवाही की रणनीति बनाई

Admin
By -
2
सैनिमी निवेशकों की बैठक | Siddharth Hotel, रुड़की (24 सितम्बर 2024)

सैनिमी निवेशकों की बैठक — Siddharth Hotel, रुड़की

दिनांक: 24 सितम्बर 2024

स्थान: सिद्धार्थ होटल, रुड़की

बैठक का मुख्य एजेंडा

आज सिद्धार्थ होटल रुड़की में सैनिमी कंपनी में निवेश करने वाले विशेष लीडर्स की अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कंपनी के सीईओ अमित कुमार गौतम के खिलाफ निवेशकों के विश्वासघात को लेकर की गई।

निवेशकों की रणनीति

  • जनता के करोड़ों रुपए वापस वसूलने पर विचार-विमर्श किया गया।
  • अगर पेमेंट समय पर नहीं मिलता है तो अमित कुमार गौतम और उनके सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
  • 12 जिम्मेदार लोगों की एक समिति का गठन किया गया।
  • सभी लीडर्स ने मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का निर्णय लिया।

महत्वपूर्ण चेतावनी

यदि 15 सितम्बर से लगातार पेमेंट डाले जाते तो यह स्थिति उत्पन्न न होती। अब यदि परमिट नहीं डाला गया तो परिणाम गंभीर होंगे।

Tags:

Post a Comment

2 Comments

Post a Comment
3/related/default