लखनऊ: ट्रेन से अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
लखनऊ — राजधानी में पुलिस ने ट्रेन के माध्यम से हो रही अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। जीआरपी चारबाग और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गोमती नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर तलाशी के दौरान ट्रेन संख्या 15078 कामाख्या वीकली एक्सप्रेस के कोच B2 से अवैध शराब की खेप बरामद की।
पुलिस के अनुसार, कोच से कुल मिलाकर लगभग ₹70,000 कीमत की शराब बरामद की गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कोच अटेंडेंट अविनाश पाठक, नीरज और टुनटुन कुमार तस्करी में शामिल थे — तीनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चारबाग जीआरपी में संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई तथा जांच जारी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि अवैध सप्लाई चैन का खुलासा किया जा सके।
स्थानीय यात्री और यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे और रेलवे सुरक्षा टीम इस तरह के घटनाओं पर कड़ी नजर बनाए रखेगी।
अधिक अपडेट और विवरण के लिए हमारी वेबसाइट और सोशल चैनल चेक करते रहें।