कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे पर स्थित 15 वर्षीय पुरानी साइ धाम कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर और खेत मालिक मिलकर कॉलोनी से रास्ता लेना चाहते हैं।लेकिन कॉलोनी में रह रहे ढाई सौ परिवार कॉलोनी को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते।जिसके तहत पूर्व में भी प्रॉपर्टी डीलर व कॉलोनी वासियों में विवाद हुआ था जिसके तहत एक मुकदमा थाना कंकरखेड़ा में दर्ज हुआ था।20 दिन पूर्व प्रॉपर्टी डीलर और खेत मालिक की शिकायत adm फाइनेंस के यहां कॉलोनी वासियों ने की थी लेकिन जब प्रॉपर्टी डीलर खेत मालिक की सेटिंग नहीं बनी तो उसने मेरठ के सबसे भ्रष्ट तंत्र मेरठ विकास प्राधिकरण का सहारा लिया और वहां के के से सेटिंग कर कर कॉलोनी की चार दिवारी ध्वस्त कर दी और मुख्य रूप से कॉलोनी के जो रास्ते थे जो खत में जुड़ने थे उन्हें खोल दिया जिससे कॉलोनी वीडियो में बेहद गुस्सा ।आज सुबह सभी कॉलोनी वासी इकट्ठा हुए और उन्होंने एमडीए के खिलाफ नारेबाजी की, और पूरी कॉलोनी में एमडीए व प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ पोस्टर लगाए।
महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने कहा कि यदि किसी भी प्रकार से कॉलोनी के बच्चों महिलाओं या स्थानीय निवासियों की सुरक्षा के साथ कोई भी खिलवाड़ किया तो हम मेरठ विकास प्राधिकरण पर धरना देंगे।
महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा कॉलोनी अध्यक्ष दर्शन वीर सिंह नितिन तोमर हरेंद्र सिंह गुलबीर सिंह शीतल राणा एवं समस्त कॉलोनी वासी मौजूद रहे।