10 -12 युवकों ने किया हमला परिवार के लोगों ने दिया थाने पर धरना

AkashMalik
By -
0

 दौराला। लोईया गांव निवासी छात्र ह​र्षित ने कार व बुलेट सवार लगभग 10-12 युवकों पर लोईया कट के सामने रोककर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया। शोर सुनकर लोगों को एकत्रित होते देख आरोपियों ने छात्र को कार में खींचने का प्रयास किया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है। 



ह​र्षित ने तहरीर में बताया कि वह कंकरखेड़ा ​स्थित एक एक कॉलेज में पढ़ाई करता है। बीती 28 अगस्त को वह कॉलेज से गाड़ी में सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। एनएच 58 पर लोईया कट के सामने वह उतर गया। इसी दौरान वहां कार व बुलेट सवार लगभग 10-12 युवक पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। छात्र ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया तो आरोपी धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित ने दो युवकों को नामजद किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि पुलिस युवकों के बारे में जानकारी हासिल करने में जुट गई है।

Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default