मुजफ्फरनगर: जिला आपदा प्रबंधन बैठक में डीएम और एसएसपी ने दिए दिशा-निर्देश
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार में आज डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा जिला आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई।
भूकंप और अग्नि आपदा से बचाव पर चर्चा
बैठक में भूकंप आपदा और अग्नि आपदा से बचाव के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह, एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए सभी विभागों की तैयारी को मजबूत किया जा रहा है।
