गुड मॉर्निंग पब्लिक स्कूल पुरकाज़ी के छात्र-छात्राओं का बैंक भ्रमण
पुरकाज़ी (मुज़फ्फरनगर)। गुड मॉर्निंग पब्लिक स्कूल, पुरकाज़ी के छात्र-छात्राओं को मुज़फ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक शाखा पुरकाज़ी का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।
सहकारी संबद्ध योजना की जानकारी
बैंक के शाखा प्रबंधक श्री अमीर अहमद ने बच्चों को सहकारी संबद्ध योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना से बच्चों में धन संचय और बचत की आदत विकसित होगी। साथ ही भविष्य में शिक्षा हेतु न्यूनतम ब्याज दरों पर लोन सुविधा भी उपलब्ध कराई जा सकेगी।
छात्र-छात्राओं के निःशुल्क खाते खोले गए
इस अवसर पर छात्रों के निःशुल्क खाते खोले गए और उन्हें जमा, निकासी, चेक आदि की सामान्य जानकारी दी गई।
प्रधानाचार्य का प्रेरणादायक संदेश
विद्यालय के प्रधानाचार्य पंडित भानू शर्मा ने बच्चों को समझाया कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। यदि हम आज से बचत शुरू करते हैं तो यह भविष्य की पढ़ाई और जीवन में काम आती है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस अवसर पर मुनीर आलम, जितेंद्र कुमार, शौकिंद्र कुमार, सुभाष तोमर, पंकज कुमार, उज़्मा फरीदी, कुलसुम फरीदी, शालू, शानू, तज़्कीरा गौर समेत विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
Keywords:
गुड मॉर्निंग पब्लिक स्कूल पुरकाज़ी, मुज़फ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक, पुरकाज़ी न्यूज़, शिक्षा भ्रमण, बच्चों की बचत योजना, स्कूल एक्टिविटी न्यूज़


