भगवान श्रीराम की 125वीं लीला महोत्सव — उद्घाटन

Admin
By -
0
125वाँ रामलीला महोत्सव — प्राचीन रामलीला स्टेज, मोहल्ला मिश्रान, जानसठ

✨ 125वाँ रामलीला महोत्सव — प्राचीन रामलीला स्टेज, मोहल्ला मिश्रान, जानसठ ✨

सप्रेम निमंत्रण — मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से

125वाँ रामलीला महोत्सव — जानसठ

🚩🚩🚩 जानसठ क्षेत्र के समस्त सनातनियों को जय श्री राम! 🚩🚩🚩

आओ मिलकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान प्रभु श्रीराम जी की लीलाओं का महोत्सव मनाएँ। आपके पधारने से कार्यक्रम का सौभाग्य बढ़ेगा और कलाकारों तथा रामलीला समिति को ऊर्ज़ा प्राप्त होगी।

  • कार्यक्रम: रामलीला उद्घाटन
  • समय: 7:00 शाम बजे
  • उद्घाटन कर्ता: श्री प्रवेन्द्र भड़ाना जी (निवर्तमान चेयरमैन, नगर पंचायत जानसठ)
  • स्थान: प्राचीन रामलीला स्टेज, मोहल्ला मिश्रान, जानसठ
  • विशेष प्रार्थना: आपकी उपस्थिति प्राचीन श्री रामलीला कमेटी व समस्त कलाकारों को ऊर्जा देने का कार्य करेगी।

🪷 आप उद्घाटन में पधार कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें और धर्म लाभ उठाएँ।

Labels / Tags: रामलीला, जानसठ, धार्मिक कार्यक्रम, श्रीराम, मेले, {{BLOG_LABELS}}

Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default