मेरठ के एमआईईटी के फार्मास्युटिकल टेक्नोलॉजी विभाग की शिक्षिका फाल्गुनी गोयल ने मधुमेह रोगियों के लिए एक अ
नूठा स्मार्टवॉच ग्लूकोमीटर विकसित किया है। इस नवाचार के लिए उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा 'अचीवर अवार्ड' से नवाजा गया है।
2022 में एमआईईटी से बी.फार्मा की डिग्री प्राप्त करने वाली फाल्गुनी को यह आविष्कार करने की प्रेरणा अपनी नानी से मिली। उनकी नानी को डायबिटीज के कारण साइलेंट हार्ट अटैक आया था। समय पर शुगर लेवल की जांच न होने के कारण इसका पता नहीं चल पाया था।
फाल्गुनी द्वारा विकसित स्मार्टवॉच में एक सूक्ष्म ग्लूकोमीटर लगा है। यह त्वचा से रक्त की मामूली मात्रा लेकर तुरंत जांच करता है। घड़ी में लगा ब्लड कलेक्टर सुरक्षित सैंपलिंग की सुविधा देता है।
यह डिवाइस शुगर लेवल के साथ-साथ ऑक्सीजन लेवल, रक्तचाप और कदमों की गिनती भी करता है। मोबाइल एप से जुड़कर यह हर सप्ताह का डायबिटीज रिकॉर्ड भी सहेज कर रखता है। भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय ने इस डिवाइस को प्रमाणित किया है।
फाल्गुनी का यह आविष्कार दर्शाता है कि कैसे वियरेबल टेक्नोलॉजी के माध्यम से मधुमेह रोगियों की निगरानी को आसान और प्रभावी बनाया जा सकता है।


